शनिवार, 15 सितंबर 2012

अंग्रेज़ी में उपन्यास लिखिए.....अंग्रेजों के लिए और निश्चित ही बड़े -लेखक का खिताब पाइए ....डा श्याम गुप्त

समाचार-चित्र  --..अंग्रेज़ी में उपन्यास लिखिए.....अंग्रेजों के लिए और निश्चित ही बड़े -लेखक का खिताब पाइए ..... देखिये ...तथाकथित प्रसिद्द ( हमें तो पता नहीं ये कब,कैसे व क्यों प्रसिद्ध हुए व किसने पड़े )..उपन्यासों आदि का नाम ..'द बेस्ट थिंग अबाउट यूं यूज '....'आई एम् एनदर यू",
'लाइसेंस टूलिव '.....'द परफेक्ट वर्ल्ड ',,,'अन्फोल्डिंग द गोडेस विदिन यूं'....
'काउंट योर चिकिंस बिफोर दे हैच '...द मंक टू सोल्ड हिज फेरारी '..

'स्टे  हंगरी '......


---पता नहीं ये सब पुस्तकें किन लोगों के लिए लिखी गयी हैं...
विदेशी भाषा में और क्यों ....क्या ये  हिन्दी, हिन्दुस्तान  का खाने वाले लोग ,
हिन्दी में नहीं लिख सकते ...और क्यों .......???
------- ऐसे हज़ारों उपन्यास जो हिन्दी में हिन्दी लेखकों द्वारा लिखे गए हैं , उनका कोई ज़िक्र ही नहीं होता क्योंकि...वे हिन्दी जैसी बेकार भाषा में लिखते हैं और  उन्हें बाज़ार का भाव ...कलम बेचना-खरीदना  नहीं आता ....

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें